24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार बारिश से कई टोला जलमग्न, पुलिया बही, घरों में घुसा पानी

लगातार बारिश से कई टोला जलमग्न, पुलिया बही, घरों में घुसा पानी

चंदवा़ माॅनसून की पहली बारिश ने पिछले तीन दिनों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के नदी, तालाब, जलाशय के साथ खेत और कुएं जलमग्न हो गये हैं. किसानों के चेहरे पर खुशी है. लगातार बारिश से शहरी इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गयी है. कई घर पानी में डूब गये हैं. रात भर लोग बारिश का पानी घर से निकलने में परेशान रहें. ग्रामीण इलाकों में बारिश ने काफी तबाही मचायी है. बारिश के बाद प्रखंड में फिर से बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. जगह-जगह फॉल्ट होने के कारण कई इलाकों में बिजली ठप है़ बुधवार की शाम करीब सात बजे गयी बिजली गुरुवार सुबह दस बजे बहाल हो पायी. गुरुवार करीब एक बजे गयी बिजली देर शाम खबर लिखे जाने तक बहाल नहीं हो पायी थी. लगातार बारिश के बाद प्रखंड के चीरो ग्राम के तुरी टोला एवं गड़गांवा में ग्रामीण पथ भारी बारिश में बह गया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ग्रामीण पथ होते गरदाग, तुरी टोला, मुंडा टोली, गड़गांवा के सैकड़ो ग्रामीण, बच्चे व मजदूर आवागमन करते हैं. लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है. आलम यह है कि एंबुलेंस भी गांव में नहीं पहुंच पायेगा. ऐसे में लोगों की जान भी जा सकती है. लोगों ने प्रशासन से तत्काल पथ को दुरुस्त करने की मांग की है. इधर, हुटाप पंचायत अंतर्गत बोरसीदाग गांव में पुलिया, जमीरा पंचायत तुपी-कुसुमटोला पथ, रेलवे क्रॉसिंग के समीप कलभट बह गया. जिस कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. विधायक प्रकाश राम के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि आदर्श रवि राज, अंकित कुमार व बिट्टू बोरसीदाग गांव पहुंचे. बहे पुलिया का जायजा लिया. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही क्षतिग्रस्त पुलिया को दुरुस्त कराया जायेगा. लगातार बारिश के बाद कई मोहल्ले डूब क्षेत्र बन गये थे. सरोज नगर में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास लोगों ने जल जमाव के बाद खुद ही पुलिया को काट कर ध्वस्त कर दिया, ताकि बारिश का पानी जल्द से जल्द निकल सके. कई क्षेत्र में घरों में बारिश के पानी घुसने की सूचना मिली है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिट्टी के घर बारिश के बाद ध्वस्त हुए हैं. बारिश रुकने के बाद ही नुकसान का स्पष्ट अनुमान लग पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel