26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे की उदासीनता के कारण टोरी रेलवे जंक्शन में नही बन पाया फुट ओवरब्रीज : अयूब

रेलवे की उदासीनता के कारण टोरी रेलवे जंक्शन में नही बन पाया फुट ओवरब्रीज : अयूब

चंदवा़ रविवार को भाकपा नेता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने टोरी रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया. स्टेशन के पश्चिमी छोर पर बन रहे फुट ओवरब्रीज निर्माण कार्य ठप होने पर रेलवे अधिकारी को जमकर कोसा. श्री खान ने बताया कि यह फुट ओवर ब्रीज छह महीने में तैयार होना था, पर रेलवे व स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण निर्माण कार्य पिछले एक वर्ष से ठप पड़ा है. कहा कि टोरी स्टेशन में रेलवे दोहरी नीति चला रही है. इसका खामियाजा स्थानीय छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. उक्त फुट ब्रीज का कार्य करीब छह माह से बंद पड़ा है. वहीं, कोयला की ढुलाई के लिए टोरी जंक्शन के पूरब में एक किमी तक नई रेलवे लाइन बिछाने का कार्य एक माह में ही पूर्ण हो गया है. यह रेलवे लाइन टोरी कोयला साइडिंग की ओर से बालूमाथ-शिवपुर रेल लाइन में जोड़ दिया गया है. इसमें मालगाड़ी का परिचालन भी शुरू है. जबकि जन सरोकार से जुड़े फुट ब्रीज का कार्य रेलवे ने पिछले छह माह से लटका कर रखा है. इस पर रेलवे पूरी तरह उदासीन बना है. रेलवे की इस दोहरी नीति से चंदवा प्रखंडवासी परेशान हैं. स्पष्ट है कि रेलवे को जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है. यह फुट ब्रिज स्टेशन के दक्षिण दिशा से सरोज नगर हाई स्कूल की ओर जाने वाले पश्चिम दिशा की सड़क को जोड़ता है. आधा से अधिक कार्य भी हुआ, पर टेक्निकल गड़बड़ी के कारण रेलवे के अधिकारियों ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है. उन्होंने डीआरएम धनबाद, जीएम हाजीपुर से भी इस दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel