चंदवा़ प्रखंड के सासंग गांव स्थित आइडियल कोचिंग सेंटर में रविवार को कोचिंग के 25वीं वर्षगांठ सह टॉपर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिप सदस्य सरोज देवी, ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव, विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज, शिक्षक पवन मेहता ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. अतिथियों ने मैट्रिक व इंटर कला संकाय में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. संचालन कर रहे कोचिंग के शिक्षक श्री मेहता ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इस बार पूरे प्रखंड में मैट्रिक व इंटर में हमारे यहां के बच्चों ने टॉप किया है. टॉप थ्री तक हमारे कोचिंग के बच्चों ने स्थान पाया है. कम संसाधन में भी गांव के बच्चे बेहतर कर रहे हैं. आलिया तबस्सुम, शिल्पी कुमारी, शाहजहां परवीन, डिंपल कुमारी, खुशनाज परवीन, अनीषा परवीन मैट्रिक व इंटर कला की प्रखंड टॉपर है. इसके अलावे अन्य बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. सफल बच्चों को मेडल पहनाकर व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया. जिप सदस्य सरोज देवी ने कहा कि शिक्षा अनमोल धन है. इसे कोई छीन नहीं सकता. आप सभी विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर यह स्थान पाया है. कोचिंग के सभी शिक्षकों का आभार. बच्चों से कहा कि अपने माता-पिता व गुरुजनों का हमेशा सम्मान करें. लाल रंजननाथ शाहदेव ने कहा कि यह कोचिंग पिछले 25 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में शिक्षा का अलख जगा रहा है. इसे निरंतर जारी रखने की जरूरत है. सभी बच्चों को शुभकामना दी. प्रतिनिधि रविराज ने कहा कि विद्यार्थियों में आत्मबल, पढ़ने के प्रति उत्साह, लक्ष्य हासिल करने के लिए ललक व राष्ट्र के प्रति समर्पण का जज्बा होना चाहिए. कोचिंग सेंटर बेहतर कार्य कर रहा है. धन्यवाद ज्ञापन अभिमन्यु मेहता ने किया. मौके पर उमेश यादव, सुशील कुमार यादव, अवधेश यादव, उत्तम यादव, विजय यादव, राजेंद्र सिंह, नागमणि यादव, मनोज यादव, उतम कुमार समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है