लातेहार. चुनाव प्रक्रिया में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से दिव्यांग मतदाताओं के लिए मताधिकार के उपयोग को आसान एवं सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से सक्षम इसीआइ एप्प लांच किया गया है. इसके जरिये पंजीकरण की प्रक्रिया से लेकर मतदान के दिन पिक एंड ड्रॉप सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. साथ ही दिव्यांग के रूप में चिह्नित करने के लिए अनुरोध, सुधार, प्रमाणीकरण, व्हील चेयर, सहायता, अपने मतदान केंद्र को जाने, बूथ लोकेटर, शिकायतें दर्ज कराने की सुविधा एप्प में है. किसी भी चुनावी सेवा का अनुरोध करने के लिए पहली बार मतदाताओं को अपने राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के साथ अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर देने के साथ अपना इपिक आइडी कार्ड नंबर प्रदान करना होगा. आयोग ने सक्षम इसीआइ एप्प के रूप में दिव्यांगों के लिए एक वन स्टॉप साधन विकसित किया है. दिव्यांग मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है