बरवाडीह़ प्रखंड मुख्यालय तथा आसपास के गांवों में बिजली आपूर्ति के लिए नंगे तार को हटाकर कवर तार लगाया जा रहा है. इसी को लेकर बिजली विभाग के एनसीसी नामक एजेंसी द्वारा सीमेंटेड विद्युत पोल लगाने में व्यापक अनियमितता बरती जा रही है. सीमेंटेड विद्युत पोल मात्र दो ढाई फीट मिट्टी खोदकर लगाया जा रहा है. जिसमें सिर्फ सीमेंट की ढलाई की जा रही है. जिससे पोल गाड़ने के बाद कई जगह पर पोल धराशाही हो गयी. वहीं कई जगहों पर पोल गिरने की स्थिति में है. मंगलवार दोपहर प्रखंड के छेंछा के पठान टोला में विद्युत रहित पोल लगाने के कुछ देर बाद ही पोल धाराशाही हो गया. हालांकि, पोल गिरने से किसी की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है बगैर विद्युत आपूर्ती के ही लगाये गये तार कुछ ही दिनों में गिर रहे है़ अगर इसे समय रहते नहीं सुधारा गया तो कभी भी भयंकर दुर्घटना हो सकती है. छेंछा में पोल गिरने से बिजली सेवा भी बाधित कर दी गयी है. इसी तरह प्रखंड मुख्यालय के आदर्शनगर में सीमेंटेड पोल गाड़ने के बाद निकले मिट्टी को नहीं हटाये जाने से रोड पर लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है. कंपनी द्वारा बिजली पोल गाड़ने में घोर अनियमितता बरती जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक रामचंद्र सिंह समेत विभागीय अधिकारियों से इसमें तत्काल हस्तक्षेप करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है