चंदवा़ प्रखंड के कामता गांव को चंदवा फीडर से हटाकर नगर फीडर में जोड़ने के खिलाफ उक्त गांव के लोगों ने कामता गांव स्थित ट्रांसफार्मर के समीप दिन में मोमबत्ती जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान कर रहे थे. श्री खान ने कहा कि इन दिनों कामता गांव की बिजली चंदवा फीडर से हटाकर नगर फीडर में जोड़ दी गयी है. इसके कारण पिछले तीन-चार दिनों से इस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है. विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से स्थानीय लोग ढिबरी-लालटेन युग में लौट गये हैं. बारिश के मौसम में जहरीले जीव-जंतु, सांप-बिच्छू का डर बना रहता है. इसके अलावे स्थानीय बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. इसके कारण लोगों में बिजली विभाग के प्रति रोष है. लोगों ने कामता गांव को चंदवा फीडर से जोड़ने की मांग की है. मौके पर नजमुद्दीन खान, मोफीद खान, पिंटू खान, वाहीद खान, जहांगीर खान, एजाज खान, टिंकू खान, शाबा खान, सफीद खान, बशीर खान, याकूब मियां, अमजद खान, फरदीन खान, रिजवान खान, नूर मोहम्मद खान, शमीम खान, शहजान खान समेत अन्य लोग मौजूद थे. स्वयंसेवकों को इंडिया पोस्ट कार्यक्रम के लिए शुभकामना दी लातेहार. राष्ट्रीय सेवा योजना, बनवारी साहू महाविद्यालय, लातेहार के स्वंसेवक माय भारत के इंडिया पोस्ट इएलपी कार्यक्रम के तहत स्थानीय पोस्ट ऑफिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि स्वयंसेवकों को इंडिया पोस्ट कार्यक्रम के लिए मैं शुभकामना देता हूं और वह अच्छी सेवा के माध्यम से अपना व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करें. कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि गत 20 जून से यह कार्यक्रम चल रहा है. कॉलेज के माय भारत स्वयंसेवक इंडिया पोस्ट में इएलपी कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन सभी को मैं शुभकामना देता हूं. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 10 जुलाई तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है