25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में दो दिन से बिजली की आपूर्ति प्रभावित, उपभोक्ता परेशान

जिले में दो दिन से बिजली की आपूर्ति प्रभावित, उपभोक्ता परेशान

लातेहार ़ जिले में दो दिन से बिजली की आपूर्ति प्रभावित है. मुहर्रम पर्व को लेकर दो दिन से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद है. जबकि हाई कोर्ट का आदेश है कि किसी भी पर्व-त्योहार में बिजली आपूर्ति बंद नहीं करनी है. लेकिन जिले के अधिकारी भी हाई कोर्ट का आदेश नहीं मानते हैं. बिजली विभाग के कनीय अभियंता विकाश कुमार ने बताया कि हाई कोर्ट का आदेश है लेकिन जिले के वरीय अधिकारी के आदेश पर बिजली बंद की गयी है.

परेशान रहें लोग : दो दिन से बिजली आपूर्ति बंद रहने से उमस भरी गर्मी में लोग परेशान रहें. बिजली से संचालित सभी उद्योग-धंधा प्रभावित रहा. दो दिन बिजली बंद रहने से लोगों के घरों में भी पानी समेत अन्य काम को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा है. शहरवासियों में विद्युत अधिकारियों की मनमानी के कारण काफी नाराजगी है़ ऑटो पलटने से चार लोग घायल

बालूमाथ़ बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत कड़रका नदी के समीप सोमवार को एक सवारी लदा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ऑटो सवार तीन महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में आसिफ अंसारी पिता मो रहूम (बारियातू), निराशो मासोमात पति स्व बूटन राम (ग्राम पुकचू बारियातू), माधो देवी पति लाली उरांव (ग्राम कोमर, बालूमाथ) व बीना देवी पति रमेश उरांव (ग्राम इटके बारियातू) शामिल हैं. आसपास के ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. जानकारी के अनुसार सभी लोग ऑटो की मदद से बारियातू से बालूमाथ जा रहे थे. इसी दौरान उक्त स्थान पर स्कूटी को बचाने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें सभी घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel