बारियातू. थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात फिर से शुरू हो गया है. सोमवार की रात शिबला गांव निवासी नन्हू गंझू (पिता-नागो गंझू) के घर को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया. पीड़ित के अनुसार रात करीब 11 बजे हाथी घर के पास आ धमके और घर का दरवाजे के तोड़ने लगे. परिजन बाहर निकले, तो देखा कि एक हाथी घर के अंदर घुस रहा था. परिजनों ने साहस दिखाते हुए किसी तरह छत पर चढ़कर जान बचायी और शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया. ग्रामीणों के एकत्र होने तक हाथी घर में रखे तीन क्विंटल चावल खा चुके थे. हाथी ने अंदर खड़ी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में करीब 30 हजार रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है. पीड़ित परिवार ने वन विभाग से मुआवजे की मांग करते हुए प्रखंड क्षेत्र से जंगली हाथियों को हटाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है