23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथी ने मचाया उत्पात, दो घरों को क्षतिग्रस्त किया

हाथी ने मचाया उत्पात, दो घरों को क्षतिग्रस्त किया

बारियातू ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलसू पंचायत के मतकोमा गांव में रविवार की रात झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. यहां दो मजदूर के घरों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में पीड़ित परिवार को करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित कौलेश्वर गंझू व सतेंद्र गंझू ने बताया कि रविवार की देर रात एक अकेला हाथी गांव में आ घुसा. पहले उनके घरों को तोड़ा. फिर घर में रखे चावल, मक्का, धान, अरहर, महुआ आदि खाकर व छिंटकर बर्बाद कर दिया. इतना ही नहीं, कई घरेलू सामानों को भी कुचलकर तहस-नहस कर दिया. दोनों घर के परिवारवालों ने किसी प्रकार भागकर जान बचायी. इसके बाद अन्य ग्रामीणों को जगाया. ग्रामीणों ने टीन, थाली, कटोरा आदि बजाकर बड़ी मशक्कत के बाद हाथी को गांव से बाहर भगाया. घटना की सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह मुखिया तेतरी देवी व वनरक्षी मंगल सिंह मौके पर पहुंचे. वनरक्षी ने नुकसान का आकलन किया. दोनों पीड़ितों से मुआवजा के लिए आवेदन देने को कहा. मुखिया तेतरी देवी ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दी जायेगी. विभाग से उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास होगा. प्रखंड की 900 महिलाओं को नहीं मिलेगी राशि मनिका. प्रखंड में डीबीटी चालू नहीं है वैसे खाता धारी महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलेगी. बीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रखंड में 900 लाभुक इस योजना का लाभ नहीं ले पायेंगे. उन्होंने बताया कि 900 लाभुकों के खाता में डीबीटी चालू नहीं है. ऐसे मंईयां सम्मान योजना के लाभुक अविलंब बैंक जाकर खाता में डीबीटी करवा लें, ताकि मंईयां सम्मान योजना की राशि उन्हें भेजी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel