हेरहंज ़ प्रखंड के नवादा गांव में रविवार की रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. यहां घर को ध्वस्त व खेती को रौंदकर बर्बाद कर दिया. हाथी ने राजेश साव के खेत में लगी हरी सब्जियों को रौंदते हुए उसके घर का दरवाजा समेत दीवार को गिरा दिया. भीतर रखे बाइक को कुचलकर बर्बाद कर दिया. वहीं, दिनेश भुइयां के घर का दरवाजा तोड़कर हाथी ने चावल समेत अन्य खाद्य सामग्री को नष्ट कर दिया. करीब 50 किग्रा चावल खा गया. रात करीब तीन बजे हाथी गोविंद राम के घर के पीछे से घुसा. घर के सभी सदस्य घर में ही सो रहे थे. हाथी की आवाज सुनकर लोग उठे. किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचायी. हाथी ने यहां दो क्विंटल चावल समेत राहर, आलू खाकर बर्बाद कर दिया. खटिया व बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद मनोज राम के खेत में लगे केले व नारियल के पेड़ भी हाथी ने उखाड़ दिया. सोमवार को जानकारी के बाद उपप्रमुख विजय उरांव, वन समिति अध्यक्ष अजय सिंह व सदस्य बालचंद साव घटनास्थल पर पहुंचे. उपप्रमुख श्री उरांव ने वन विभाग से तत्काल ग्रामीणों की राहत के लिए कार्य चलाने की बात कही. वनपाल आनंद कुमार चौधरी ने कहा कि हुम्बू, चिरु, नवादा और हुंड्रा गांव में हाथियों की गतिविधि बढ़ी है. ग्रामीणों से जंगल की ओर कम आने-जाने की अपील की. प्रक्रिया के तहत विभाग द्वारा मुआवजा भुगतान की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है