बालूमाथ़ प्रखंड अंतर्गत चंदली गांव में हाथियों के झुंड ने सोमवार की देर रात जमकर उत्पात मचाया. जानकारी के अनुसार चार की संख्या में आये जंगली हाथियों के झुंड ने अचानक गांव पर हमला कर दिया. खेतों में लगी सब्जी की रौंद डाला. चंदली गांव निवासी बबलू यादव, रामदयाल यादव, गणेश यादव, छतरू यादव के घर को ध्वस्त कर दिया. घर में रखे चावल, गेहूं, अरहर, आलू व धान चट कर गये. घर के रखे बर्तन व चौकी को तोड़ दिया. आंगन में लगे पपीता, अमरूद, आम के पेड़ को तोड़कर नष्ट कर डाला. ग्रामीणों की माने तो उन्हें इससे करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. लोगों ने बताया कि गांव में हाथी आने की सूचना के बाद हम सभी ग्रामीण जमा हुए. टॉर्च, लाइट व मशाल के सहारे हाथियों के झुंड को गांव से बाहर खदेड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड अभी इसी इलाके में जमा है. रात होने पर वे फिर जंगल से निकलकर गांव में आ जाते हैं. डर से नींद तक नहीं आती. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के झुंड को इस इलाके से दूर भगाने की मांग की है. साथ ही नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है. ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व रविवार की रात भी हाथियों ने धाधु पंचायत के पुरनापानी गांव में साबो देवी व परदेशी उरांव के घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था. वहीं, किसान शीतल उरांव, जोगेंद्र उरांव, उदय उरांव, सुकरा उरांव व धर्मा उरांव के आम के बगान को रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया था. देवसहाय उरांव की चहारदीवारी भी तोड़ डाली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है