27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साल्वे और बारीबाद गांव में हाथियों का उत्पात, 12 लाख से अधिक की क्षति

साल्वे और बारीबाद गांव में हाथियों का उत्पात, 12 लाख से अधिक की क्षति

बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत साल्वे और बारीबाद गांव में मंगलवार की रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. झुंड में करीब 12 से 14 हाथी शामिल थे. सबसे पहले हाथियों ने साल्वे गांव में प्रवेश किया और कई घरों को नुकसान पहुंचाया. अनाज और घरेलू सामान को रौंदकर व खाकर बर्बाद कर दिया. घटना के बाद से दोनों गांवों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों के अनुसार रात करीब 11 बजे हाथी गांव में घुसे. जयचंद सिंह का घर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. इससे घर में रखे 15 क्विंटल चावल, पांच क्विंटल सरसों, दो क्विंटल अरहर, 50 किलो मक्का बीज समेत कई सामान बर्बाद हो गया. श्रीराम नारायण सिंह की बाउंड्री और मदन सिंह के घर का कुछ हिस्सा तोड़ दिया. शिवमंगल और गणेश सिंह के मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सुनील सिंह के घर से अनाज खा गये. गणेश सिंह के गोशाला और आनंद सिंह के आम के पौधे को नुकसान पहुंचाया. अशोक मिश्रा के धान के बिचड़े को भी रौंद दिया. ग्रामीणों के अनुसार इससे लगभग 10 लाख रुपये की क्षति हुई है. हाथियों को भगाने के लिए लोग छत पर चढ़ गये. बर्तन, टीन और मशाल का प्रयोग किया. हाथी बारिखाप होते हुए बारीबाद टोला पहुंचे. वहां शंकर सिंह द्वारा सिंचाई के लिए लगाये गये सोलर पैनल को क्षतिग्रस्त कर दिया और धान का बिचड़ा रौंद दिया. गोविंद यादव के घर को भी नुकसान पहुंचाकर अनाज खा लिये. बारीबाद में करीब 2 लाख रुपये की क्षति और हुई. बुधवार सुबह जिप सदस्य रमेश राम, मुखिया राजीव भगत व प्रमुख उर्मिला देवी घटनास्थल पर पहुंचे. वन विभाग को सूचित किया गया. फॉरेस्टर मंगल सिंह व संतोष उरांव ने गांव पहुंचकर नुकसान का आकलन किया. ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से शीघ्र सुरक्षा उपाय करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel