23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथियों ने तीन घरों को ध्वस्त किया

हाथियों ने तीन घरों को ध्वस्त किया

हेरहंज ़ प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी हमलावर हो रहे है. शनिवार की रात मेराल गांव में 16 हाथियों के झुंड ने जमकर कहर बरपाया. तारकेश्वर उरांव उर्फ तड़कन उरांव, बिफा गंझू व छोटू गंझू के घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. यहां रखे खाद्य सामग्री व घरेलू सामान को क्षति पहुंचायी. तारकेश्वर ने बताया कि शाम को जानकारी मिली कि हाथियों का झुंड गांव की ओर आ रहा है. समय रहते पूरा परिवार घर छोड़कर चले गये थे. सुबह आकर देखा तो पूरा घर ही ध्वस्त था. जानकारी के बाद रविवार सुबह वनपाल आनंद कुमार चौधरी मेराल गांव पहुंचे. क्षति का आकलन किया. उन्होंने मेराल, हुन्ड्रा व बोंगादाग गांव में ग्रामीणों के बीच टॉर्च, मोबिल व मशाल लाइट का वितरण किया. ग्रामीणों से अपील की कि सतर्कता बरतें, जंगल की ओर ना जांये. बीडीओ सह सीओ अमित कुमार ने वनक्षेत्र पदाधिकारी नंद कुमार मेहता से फोन पर बात कर हाथियों को क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही. वनकर्मियों को तत्काल प्रभावित गांव में भेजने का निर्देश दिया. मौके पर उपप्रमुख विजय उरांव, पंसस उपेंद्र यादव, अनिल उरांव, संजू भोक्ता, अजय सिंह, बालचंद साव, मोनू जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel