22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहकारिता को सशक्त बनाने व एमपीसीएस के कंप्यूटरीकरण पर जोर

सहकारिता को सशक्त बनाने व एमपीसीएस के कंप्यूटरीकरण पर जोर

लातेहार ़ जिला समाहरणालय में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति (डीसीडीसी) की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्राथमिक कृषि साख समितियों (एमपीसीएस) को सशक्त एवं आधुनिक बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में एमपीसीएस के कंप्यूटरीकरण, 100 एमटी और 500 एमटी के गोदामों के निर्माण, कॉमन सर्विस सेंटर से अच्छादन, फर्टिलाइजर लाइसेंस से एमपीसीएस को जोड़ने, फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (एफपीओ) के निबंधन सहित अनेक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के रूप में चयन, डीएमएफटी मद से सोलर चालित पंपसेट और आटा चक्की का वितरण, प्रशिक्षण कार्यक्रम, एमपीसीएस में कार्यालय सह गोदाम निर्माण को लेकर भूमि उपलब्धता तथा पंचायत भवन में अस्थायी रूप से कमरा उपलब्ध कराने के विषयों पर भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सहकारी समितियों को सक्रिय और प्रभावी बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने किसानों को समय पर खाद, बीज, ऋण एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ लंबित ऋणों की वसूली तेज करने और समितियों में पारदर्शिता बनाये रखने का निर्देश दिया. उन्होंने समिति से जुड़े सभी पदाधिकारियों से समन्वय के साथ सजग होकर कार्य करने की अपील की ताकि जिले में सहकारिता व्यवस्था को मजबूती दी जा सके. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ देवनाथ चौरसिया सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel