बेतला. बेतला के प्रकृति व्याख्यान केंद्र में संगठन सृजन मंथन अभियान-2025 को लेकर बरवाडीह कांग्रेस कमिटी की बैठक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुंजर उरांव की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामचंद्र सिंह मौजूद थे. इस दौरान कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर बल दिया गया. वहीं, भविष्य की राजनीतिक रणनीतियों और कार्यक्रमोंं पर चर्चा की गयी. मौके पर विधायक ने कहा कि सृजन अभियान का उद्देश्य पार्टी को बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक सशक्त करना है. हमें अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए पूरी ताकत के साथ काम करने की जरूरत है. वह कार्यकर्ताओं के साथ हर समय साथ खड़े हैं. कार्यक्रम का संचालन नसीम अंसारी ने किया. कार्यक्रम के दौरान बरवाडीह प्रखंड कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनकर स्वागत कर नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया. इसमें प्रिंस गुप्ता को अध्यक्ष, आमोद कुमार, प्रेम सिंह, नेजाम अंसारी, बुधदेव सिंह, जयप्रकाश रजक, कृष्ण प्रसाद, राहुल प्रसाद, सुरेश यादव, सलीम अंसारी, सुरेश मिश्रा व संजय तुरी शामिल हैं. मौके पर लातेहर सह प्रभारी अजय नाथ शाहदेव, प्रखंड पर्यवेक्षक विश्वनाथ पासवान, रविंद्र राम, कांग्रेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह, रंजीत प्रसाद राजू, दारोगी यादव, प्रेम सिंह, अरुण सिंह, जयप्रकाश रजक, भगवान प्रसाद, रणविजय सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है