24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काेयल नदी पर सात वर्ष बाद भी नहीं बन पाया पुल

लातेहार जिले के गारू-सरयू वाया गणेशपुर मार्ग पर कारवाई गांव के पास उत्तरी कोयल नदी पर पुल का निर्माण सात बर्ष से अधूरा है.

गारू (लातेहार). लातेहार जिले के गारू-सरयू वाया गणेशपुर मार्ग पर कारवाई गांव के पास उत्तरी कोयल नदी पर पुल का निर्माण सात बर्ष से अधूरा है. पुल का निर्माण आरइओ की ओर से किया जाना था. पुल का निर्माण कार्य 6.70 करोड़ रुपये की लागत होनी थी. सात बर्ष बाद भी पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है. पुल के नहीं बनने से बरसात में 13 गांवों की पांच हजार से अधिक आबादी प्रभावित हो जाती है. बताया जाता है कि सरयू प्रखंड के गणेशपुर पंचायत के आधा दर्जन गांव गणेशपुर, कुकू, मनातू, सैलारीटांड़, अमवाटीकर, चातम, सुखलकठा, घासीटोला पंचायत के मुकुंदपुर, पीरी, उभका-डबरी, डोरम व कोरवाटोली गांवों को मुख्य पथ से जोड़ने के उद्देश्य से उत्ती कोयल नदी पर पुल का निर्माण किया जाना था. प्रखंड के गणेशपुर पंचायत के मुखिया राजेश सिंह समेत ग्रामीण हीरामण उरांव, सुरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, मनु कुमार, रमेश कुमार सिंह, सुरेश उरांव, चंद्रकिशोर व चंदन ने बताया कि संवेदक व अधिकारियों की लापरवाही के कारण पुल का निर्माण पूरा नहीं हो पाया. पुल नहीं बनने से पांच हजार ग्रामीणों को बरसात के दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में ग्रामीण चिकित्सा, यातायात एवं व्यावसायिक कार्यों से वंचित हो जाते हैं. गणेशपुर पंचायत के आधा दर्जन गांव समेत घासीटोला पंचायत के मुकुंदपुर, पीरी, उभका-डोरम व कोरवाटोली आदि गांवों के लोगों को आठ किमी की जगह 28 किमी की दूरी तय कर मुख्यालय जाना पड़ता है. लोगों को प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर 63 किमी की जगह 83 किमी का सफर करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel