25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन साल बाद भी अधूरी है कुड़ू-घाघरा सड़क

कुड़ू से घाघरा तक सड़क चौड़ीकरण सह मजबूतीकरण कार्य बीते तीन वर्ष में भी पूरा नहीं

कुड़ू. कुड़ू से घाघरा तक सड़क चौड़ीकरण सह मजबूतीकरण कार्य बीते तीन वर्ष में भी पूरा नहीं हो पाया है. अधूरे और गड्ढों से भरे इस सड़क मार्ग ने स्थानीय जनता की मुश्किलें बढ़ा दी है. विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को आये दिन चोटिल होना पड़ रहा है. करीब 45 किलोमीटर लंबे इस सड़क निर्माण कार्य की जिम्मेदारी वीकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी गयी थी, जिसके लिए लगभग 100 करोड़ की स्वीकृति दी गयी थी. योजना के तहत इस सड़क पर तीन दर्जन स्थानों पर पुलिया निर्माण, दोनों ओर तीन-तीन फुट चौड़ीकरण और शहरी क्षेत्र में दोनों ओर नाली निर्माण शामिल था. कछुआ चाल से चला निर्माण, बढ़ा संकट सड़क निर्माण कार्य शुरुआत से ही धीमी गति और अनियमितता की भेंट चढ़ता रहा. शहरी क्षेत्र में मस्जिद चौक से इंदिरा गांधी चौक तक सड़क आज भी अधूरी है. इसी हिस्से में सड़कों में गहरे गड्ढे बन गये हैं, जो दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं. अब तक एक दर्जन से अधिक बाइक सवार गिरकर घायल हो चुके हैं. खुशी बुक डिपो के समीप तो सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन निर्माण एजेंसी और संवेदक ने कोई रुचि नहीं दिखायी. नाली निर्माण में भी लापरवाही शहरी क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य भी मानकों के अनुरूप नहीं किया गया. कई जगहों पर नालियां ध्वस्त हो चुकी हैं, स्लैब टूटकर नालियों में गिर चुके हैं, जिससे राहगीर और मवेशी आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं. नाली निर्माण के दौरान कुड़ू ग्रामीण जलापूर्ति योजना की पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त कर दी गयी, जिससे जलापूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. प्रशासनिक चुप्पी बनी बाधा सबसे बड़ी विडंबना यह है कि इस अधूरे कार्य को लेकर विभागीय अधिकारी या अभियंता कोई भी प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं हैं. मामले में पूछे जाने पर प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली है और वे विभागीय अधिकारियों से बात कर मरम्मत का प्रयास करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel