27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजाना एनएच-99 पर दामोदर गांव के समीप लग रहा भारी जाम, दुर्घटना की संभावना बढ़ी

रोजाना एनएच-99 पर दामोदर गांव के समीप लग रहा भारी जाम, दुर्घटना की संभावना बढ़ी

चंदवा़ इन दिनों रांची-चतरा मुख्य पथ चंदवा व बालूमाथ थाना के बीच भारी मालवाहक वाहनों के बेतरतीब परिचालन से एनएच-99 पर यात्रा करनेवाले लोग बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. चंदवा थाना अंतर्गत नगर व दामोदर गांव के बीच आये दिन भारी वाहनों से सड़क जाम हो रहा है. लोग परेशान हो रहे हैं. दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं. इसके अलावे मां उग्रतारा मंदिर जानेवाले श्रद्धालु, चंदवा तक आनेवाले स्कूली छात्र-छात्राएं भी खासे परेशान हो रहे हैं. सड़क जाम में हाइवा चालकों की मनमानी स्पष्ट दिखायी पड़ती है. ऐसे में कभी भी बड़ी घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. पहले लोग टोरी रेलवे क्राॅसिंग पर क्राॅसिंग बंद रहने की समस्या से परेशान थे. अब कोयला लोड हाइवा की मनमानी से आमजन व छोटे वाहन चालक परेशान हो रहे हैं. बताते चले कि पिछले कुछ माह से डीवीसी का कोयला तुबैद कोल परियोजना से लोडकर हेरहंज के नवादा होते बालूमाथ से चंदवा स्थित बीराटोली कोल साइडिंग तक आ रहा है. यह कोयला 16 चक्का हाइवा से ढोये जा रहे हैं. वहीं एनटीपीसी, चट्टी-बरियातू हजारीबाग का कोयला टोरी कोल साइडिंग पर हाइवा की मदद से गिराया जा रहा है. भारी वाहनों के परिचालन का कोई सुव्यवस्थित तरीका नहीं होने से लोग परेशान हैं. नगर से दामोदर गांव तक हाइवा चालक यत्र-तत्र वाहन खड़ा कर देते हैं. ऐसे में यहां भारी जाम का सामना भी करना पड़ रहा है. साथ ही भारी वाहनों के लगातार परिचालन से हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है. लोगों ने उपायुक्त से सुव्यवस्थित यातायात संचालन को लेकर मां नगर भगवती मंदिर गेट, दामोदर स्कूल, भुसाढ़ गांव स्थित कांटा घर, श्रीराम चौक हरैया के समीप ट्रैफिक नियंत्रण के लिए यातायात पुलिस की तैनाती की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel