22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन्म, मृत्यु व विवाह निबंधन प्रमाण पत्र का मामला समय पर निष्पादित करें

जन्म, मृत्यु व विवाह निबंधन प्रमाण पत्र का मामला समय पर निष्पादित करें

लातेहार ़ जिला समाहरणालय में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में पूर्व में दिये गये निर्देशों के आलोक में कार्यों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि वे पंचायत सेवकों के साथ नियमित बैठक करें तथा जन्म, मृत्यु और विवाह निबंधन प्रमाण पत्रों के निर्गमन की प्रक्रिया को पंचायत स्तर पर सशक्त बनायें. उन्होंने कहा कि आमजनों को प्रमाण पत्र समय पर और सुलभ रूप से मिलना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. सरयु प्रखंड में आदिम जनजाति विद्यार्थियों के लिए छात्रावास निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया. 31 अगस्त तक सभी स्कूली बच्चों का केवाईसी कराकर बैंक व डाकघर में खाता खोलने के निर्देश अग्रणी जिला प्रबंधक व उप डाकपाल को दिये गये. मनरेगा के तहत पोषण वाटिका स्थापित करने के लिए सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया. आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विद्युत कनेक्शन को लेकर जानकारी दी गयी कि 10 केंद्रों में कनेक्शन हो चुका है. शेष नौ में मीटर उपलब्ध होते ही एक माह में कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की : बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, वन, पेयजल, लघु सिंचाई, पथ, ग्रामीण कार्य समेत सभी विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गयी. मौके पर डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आइटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात चौधरी, एसडीओ अजय रजक व बिपिन दुबे, डीटीओ सुरेन्द्र कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, डॉ चंदन समेत सभी विभागों के अधिकारी व बीडीओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel