23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवार पवित्र बनेगा, तभी समाज में पवित्रता: फादर

पकरीपाठ पारिश में दो दिवसीय 23वां दक्षिणी भिखारिएट कॉथलिक अधिवेशन का आयोजन किया गया.

महुआडांड. प्रखंड के छेछारी स्थित पकरीपाठ पारिश में दो दिवसीय 23वां दक्षिणी भिखारिएट कॉथलिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डालटनगंज धर्मप्रांत के विकार जेनरल फादर संजय ने कहा कि परिवार पवित्र बनेगा, तो समाज पवित्र बनेगा. अपने को पवित्र रखते हुए दूसरों को पवित्र करने की पवित्रता ही अच्छी जिंदगी जीने का उद्देश्य हो. उन्होंने धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में माता-पिता की भूमिका, राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में माता-पिता के मार्गदर्शन, पवित्र विवाह को पवित्र रखने में पति पत्नी की जिम्मेदारियां सहित धर्म प्रांतीय सहभागिता एवं विस्थापन जैसे विषयों पर विचार रखे. कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र मिस्सा पूजा से की गयी. मुख्य अनुष्ठाता संजय गिद्ध ने प्रार्थना की. उन्होंने अपने संदेश में कहा हम सभी अपने शत्रुओं से प्रेम करें. जो हमारा विरोध करते हैं, उसे स्वीकार करें और जो सताते हैं, उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना करें. प्रार्थना में शक्ति है. माता-पिता बच्चों को शिक्षा और संस्कार दें. मिस्सा पूजा के बाद विकार जेनरल का स्वागत महुआडांड़ महिला व युवा संघ की ओर से किया गया. संचालन फूलदेव खलखो व विक्रम मिंज एवं उनकी कमेटी की ओर से किया गया. कार्यक्रम को डीन फादर मोरिस टोप्पो, फादर जार्ज मोनी पल्ली, अरविन्द कुजूर और ग्लैण्डसन सहित कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर सुरेश, जोन खाखा, विजय टोप्पो, फादर दिलीप, फादर रौशन, फादर अशोक एडवर्ड, पतरस सहित सभी गांव के पंच प्रचारक व पुरोहित बहने और डाल्टनगंज धर्म प्रान्त के विभिन्न परिश के ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel