चंदवा़ मंगलवार की रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जहां किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी है, वहीं जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मॉनसून की पहली बारिश ने काफी नुकसान भी पहुंचाया है. लगातार बारिश के बीच कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. बुधबाजार में लगनेवाला साप्ताहिक हाट भी बारिश की भेंट चढ़ गया. लगातार बारिश के बाद गैराज लेन से गायत्री मोहल्ला जानेवाला पथ पुरी तरह पानी में डूब गया. इस पथ पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गयी है. मूसलाधार बारिश से मेन रोड के समीप स्थित अजय साव का घर गिर गया. वहीं, मेन रोड स्थित खाद-बीज व्यवसायी मो अरशद की दुकान में काफी पानी भर गया. इससे दुकान में रखे धान, मक्का के बीज व खाद पूरी तरह भींगकर बर्बाद हो गये. पीड़ित ने बताया कि सुबह जब उसने दुकान खोली तो देखा कि करीब डेढ़-दो फीट पानी दुकान के भीतर भरा है. बीज-खाद की बोरी पानी में डूबी थी. दुकान संचालक की माने तो उन्हें करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है. भुक्त भोगियों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. वहीं माॅनसून के सही समय पर दस्तक देने से किसान खुश हैं. मंगलवार आधी रात से बुधवार दिन भर मूसलाधार बारिश हुई जिससे खेतों में पानी भर गया है. किसान कृषि कार्य में जुट गये हैं. कृषि कार्य शुरू होने से बाजार में भी थोड़ी रौनक देखने को मिल रही है. किसान बीज, खाद समेत कृषि उपकरण की खरीदारी को लेकर बाजार में देखे जा रहे हैं. बारिश के बीच बिजली नहीं रहने से लोग परेशान रहे़ं वहीं, विद्युत संचालित सारे उपकरण और व्यवसाय ठप पड़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है