बालूमाथ़ स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को विधायक प्रकाश राम ने जनता दरबार लगाया. इसमें जमीन संबंधित कुल 29 आवेदन आये. इसके अलावे अबुआ आवास, टीसीबी, मेड़ बंदी योजना में ऑनलाइन करने पर रिश्वत मांगने समेत अन्य मामले भी सामने आये. शेरेगड़ा निवासी महेंद्र कुमार साहू ने राजस्व कर्मचारी विकास कुमार पर पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. कहा कि उसका रकबा जीराे हो गया है. इसे सुधारने के लिए पैसे मांगे गये थे. झाबर के जगदीश यादव ने गाय शेड निर्माण में जेई पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया. गणेशपुर के राजेश यादव ने कहा कि पैसे नहीं देने पर कंप्यूटर ऑपरेटर ने उसका डिमांड नहीं लगाया. बिका गंझू ने कहा कि सारा कागजात होने के बाद भी मंगल गंझू ने मेरी सारी जमीन छीन ली. बिशुनपुर के अंकित उरांव ने बताया कि 2022-23 में मसना स्थल में चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू किया था. मेघनाथ टाना भगत इसे बनने नहीं दे रहें. बालूमाथ की लक्ष्मी देवी ने आवेदन देकर कहा कि पूर्व सीओ आफताब आलम ने मेरे पुत्र के साथ मारपीट की थी, प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी इस मामले पर कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले में विधायक श्री राम ने एसपी को पत्र लिखने की बात कही. बीडीओ सोमा उरांव व सीओ को ग्रामीणों की समस्या ससमय निबटाने का निर्देश दिया. मौके पर कृष्ण यादव, संजीव कुमार सिन्हा, अशोक कुमार साहू, अर्जुन प्रसाद, सोहराई भगत, राजेश उरांव, वीरेंद्र गुप्ता, विजय यादव, अर्जुन कुमार, त्रिवेणी प्रसाद ,नौशाद आलम, इजराफिल अंसारी, अंचल निरीक्षक अनिल कुमार, राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र टोप्पो, विकास कुमार ,अनिल होरो,दयालु केरकेट्टा,पंचायत सेवक महेश मुंडा, सुषमा कुमारी बीपीओ मुज्जफर कमाल, ऐई दिनेश सिंह, जेई बाबूलाल उरांव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है