चंदवा. चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरसीदाग गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार की शाम गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ज्ञात हो कि एनएच-75 में कुड़ू से उदयपुरा तक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य हो रहे है. निर्माण कार्य में लगी कंपनी की ओर से बोरसीदाग गांव के समीप पुल के लिए गार्डर का निर्माण कराया जा रहा है. अनुमान लगाया जाता है कि मामला लेवी से जुड़ा हो सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब चार बजे दो बाइक पर दो अपराधी यहां पहुंचे और हाइड्रा चालक मो रहमान को निशाना बनाकर दो राउंड फायरिंग की. इस घटना में हाइड्रा चालक बाल-बाल बच गया. घटना के बाद मौजूद कर्मी किसी प्रकार कूदकर वहां से भागे. घटना के बाद बाइक सवार चंदवा की ओर निकल गये. इसके बाद कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम सदल-बल वहां पहुंची. पुलिस ने वहां से दो खोखा बरामद किया है. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान में जुट गयी है. घटनास्थल पर किसी भी आपराधिक गिरोह या उग्रवादी संगठन के नाम का पर्चा नहीं छोड़ा गया है. कर्मियों ने बताया कि यह साइट पीआरए इंडिया कंपनी की है. घटना के बाद से कर्मियों में दहशत व्याप्त है. ज्ञात हो कि 10 जनवरी 2025 को भी फोरलेन सड़क निर्माण के पन्नाटांड़ स्थित लकड़ी डिपो में भी गोलीबारी की गयी थी. पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार ने कहा कि गोलीबारी की घटना हुई है, घटना में किसकी संलिप्तता है, इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है