चंदवा़ श्रावण मास की पहली सोमवार आज है. पहली सोमवारी को लेकर प्रखंड के सभी शिवालयों और मंदिरों में विशेष तैयारी की गयी है. शिवालय के आसपास साफ-सफाई, रंग-रोगन के अलावे अन्य साज-सज्जा का कार्य पूरा कर लिया गया है. कई शिवालयों को आकर्षक विद्युत सज्जा कर सजाया गया है. सावन माह की पहली सोमवारी को प्रखंड के नगर ग्राम स्थित मां उग्रतारा के प्राचीन मंदिर में भी विशेष तैयारी की गयी है. परिसर स्थित शिवालय में काफी संख्या में लोग पूजन को आते हैं. शिव-शक्ति की पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. इसके अलावे प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना टोली शिव मंदिर, बुध बाजार स्थित शिव मंदिर, श्रीराम चौक स्थित शिव मंदिर, श्रीश्री गुलायची धाम, थाना परिसर स्थित शिवालय, प्रखंड कॉलोनी स्थित शिवालय, सुभाष चौक स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर, गायत्री मंदिर स्थित बाबा महाकाल मंदिर, बोरसीदाग गांव स्थित शिव मंदिर के अलावे महुआमिलान, रामपुर, रूद, बरवाटोली, लुकूइयां समेत अन्य गांवों के शिवालयों में सावन की पहली सोमावरी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. काफी संख्या में सोमवार को शिव भक्त शिवालयों में उमड़ेंगे. आज बड़ी संख्या में शिव भक्त स्थानीय देवनद तट से जल लेकर विभिन्न शिवालयों में अर्पित करेंगे. बोल-बम के जयघोष से वातावरण गुंजायमान होगा. बाबा महाकाल मंदिर में देर शाम भव्य श्रृंगार कार्यक्रम होगा. इसके बाद महाआरती संपन्न होगी. अलौदिया गांव स्थित श्रीश्री गुलायची धाम में भी पूजन की भव्य तैयारी की गयी है. सभी मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है