महुआडांड़. महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा गांव में रोड कंस्ट्रक्शन की साइट पर गत 30 अप्रैल को मुंशी अयूब अहमद की हत्या और जेसीबी समेत ग्रेडर मशीन को जलाने के मामले में पुलिस पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर टीम का गठन किया गया. भाकपा माओवादी के कुंदन खरवार और उसके दस्ते के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया था. थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया ने बताया कि घटना में शामिल कुंदन खरवार के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में सत्येंद्र यादव, सूरजनाथ यादव, राजेंद्र यादव, कृष्णा यादव और प्रसाद यादव शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. ओरसा में हुए सड़क निर्माण साइट की देखरेख कर रहे मुंशी अयूब अहमद की हत्या कर दी गयी थी, जबकि एक जेसीबी, ग्रेडर मशीन व अन्य वाहनों में आग लगा दी गयी थी. उन्होंने बताया कि सत्येंद्र यादव और सूरजनाथ यादव की निशानदेही पर दोनों के घरों से 52 हजार रुपये बरामद किये गये. वहां से पुलिस को धमकी भरे पर्ची और घटना में इस्तेमाल कई मोबाइल फोन बरामद किये गये. छापेमारी में थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुअनि इन्द्रदेव राजवार व बंधन तिर्की समेत जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है