चंदवा़ माॅनसून की बारिश के बीच इस वर्ष वज्रपात की घटना बढ़ गयी है. इससे आम लोगों को जानमाल की क्षति उठानी पड़ रही है. शुक्रवार को शहर के बीचों बीच जिला परिषद बस स्टैंड के समीप वज्रपात होने से एक स्वास्थ्य सहिया की मौत हो गयी थी. वहीं, शनिवार की देर शाम बारिश के बीच अचानक वज्रपात होने से थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमारो पंचायत के बैलगड़ा गांव स्थित शातिटांड़ टोले में पांच पशुधन की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृत पांचों पशु किसान जेठू गोप के हैं. उसने बताया कि शनिवार की शाम उसके पशु चर कर वापस घर पहुंचे थे. उसे एक ही स्थान पर बांधा था. इसी दौरान बारिश के बीच अचानक वज्रपात होने से उसके पांच दुधारू पशुधन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना में जेठू गोप को करीब दो लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. जेठू ने बताया कि पशुपालन व दूध बिक्री कर वह परिवार का जीवकोपार्जन करता था. एक साथ पांच पशुओं की मौत से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है. घटना के बाद पंचायत समिति सदस्य ने पीड़ित किसान से मुलाकात की. हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सड़क दुर्घटना में प्रधानाचार्य घायल, रेफर गारू. प्रखंड मुख्यालय में सरस्वती शिशु मंदिर के सामने एक सड़क दुर्घटना में विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार श्री सिंह विद्यालय से निकल कर सड़क पर पहुंचे ही थे की एक बाइक सवार युवक ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे उनके गर्दन और सिर में गंभीर चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है