लातेहार ़ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास पलामू दौरे के क्रम में बुधवार शाम लातेहार में भाजपा कार्यकर्ताओं से स्थानीय परिसदन में मुलाकात की. इस दौरान भाजपाइयों ने उनका बुके और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया. श्री दास ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की रीढ़ उसके कर्मठ कार्यकर्ता हैं और आने वाले समय में भाजपा राज्य में फिर से झारखंड में सत्ता में वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां जनहित में हैं और पार्टी हर वर्ग को साथ लेकर विकास की दिशा में काम कर रही है. मौके पर लातेहार विधायक प्रकाश राम, प्रदेश समिति सदस्य राजधानी यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, जिप अध्यक्ष पूनम देवी, सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, रामदेव सिंह, गोविंद प्रसाद, राजन तिवारी, आनंद सिंह, पवन कुमार दिलीप, प्रमोद प्रसाद, विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, रघुवीर यादव, विवेक चंद्रवंशी, रोहित तिवारी, मनोज प्रसाद, हरिओम प्रसाद आदि मौजूद थे. इस दौरान स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा हुई और समाधान के लिए सुझाव लिये गये. श्री दास के इस मुलाकात से भाजपाइयों में खासा उत्साह देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है