28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र अंतर्गत बानालात गांव स्थित क्रशर से डीजल व पार्ट्स की चोरी के मामले का खुलासा बारियातू पुलिस ने करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

बारियातू. थाना क्षेत्र अंतर्गत बानालात गांव स्थित क्रशर से डीजल व पार्ट्स की चोरी के मामले का खुलासा बारियातू पुलिस ने करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी में प्रयुक्त दो पिकअप वाहन, भारी मात्रा में डीजल, जेनरेटर इंजन व अन्य सामान बरामद किये गये हैं. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि 15 मई को क्रशर संचालक ने आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया था कि अज्ञात चोरों ने क्रशर के मुख्य गेट का ताला तोड़ करीब 400 लीटर डीजल, मशीन के कई पार्ट्स व नकद की चोरी की थी. आवेदन मिलने के बाद कांड संख्या 27/25 के तहत मामला दर्ज कर छापामारी टीम का गठन किया गया. छानबीन में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में चतरा के टंडवा राहुल राम, राजकुमार भुइयां आशीष कुमार साहू और बारियातू के मनातू निवासी कुंदन कुमार सिंह शामिल हैं. पुलिस के अनुसार उनकी निशानदेही पर दो पिकअप वाहन जेनरेटर इंजन, क्रशर मशीन के पार्ट्स, पांच पीस दांता व 40-40 लीटर डीजल से भरे दो गैलन बरामद किये गये हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह का सरगना राहुल राम है. यह पूर्व में मगध कोलियरी में लेवी मांगने, टंडवा थाना क्षेत्र में लूटपाट व बालूमाथ थाना कांड संख्या 195/21, टंडवा थाना कांड संख्या 12/23 व 213/23 में आरोपी रह चुका है. इन सभी मामलों में वह जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel