28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान मेला में 238 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच हुआ

आयुष्मान मेला में 238 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच हुआ

बालूमाथ़ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक डॉ अलीशा टोप्पो, डॉ ध्रुव कुमार, बीटीएम मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान 238 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. इसमें रक्तचाप के 40, डायबिटीज के 40 व 125 अन्य रोग से संबंधित थे. 33 बच्चों का टीकाकरण भी किया गया. डॉ टोप्पो ने बताया कि समय-समय पर आयुष्मान मेला का आयोजन कर ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. उन्हें नि:शुल्क दवा भी दिया जा रहा है. विशेष शिविर में लोगों ने दिये आवेदन बरवाडीह. प्रखंड के चुंगरु पंचायत सचिवालय में मंगलवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना के तहत शिविर लगा. इसका उद्घाटन बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव, पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार व मुखिया बालदेव परहिया ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से पंचायत के कमजोर जनजातीय समूहों व अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों तक केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. बीडीओ ने लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है. शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान जन-धन खाता, विधवा पेंशन, विकालांग पेंशन, बीपीएल योजना, स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा ग्रामीणों को लाभ देने के लिए दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel