22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्जर सड़क जल्द ठीक करायें, नहीं तो होगा आंदोलन : रंजीत

जर्जर सड़क जल्द ठीक करायें, नहीं तो होगा आंदोलन : रंजीत

हेरहंज ़ लातेहार के तुबेद कोल परियोजना से बालूमाथ स्थित कुसमाही रेलवे साइडिंग तक हाइवा से हो रहे कोयला परिवहन के बाद इस सड़क की हालात कई जगह पर जर्जर हो गयी है. बालूमाथ और हेरहंज के लोगाें की पहल पर बनायी गयी सड़क की हालत काफी खराब है़ सुरक्षा एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सचिव रंजीत जायसवाल ने जर्जर सड़क के बाबत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि डीवीसी कंपनी द्वारा तुबेद कोल माइंस से प्रतिदिन करीब पांच सौ हाइवा कोयला लोडकर बालूमाथ स्थित कुसमाही रेलवे साइडिंग तक जाते हैं. इन हाइवा के परिचालन से तुबेद से बालूमाथ तक सड़क इन दिनों पूरी तरह जर्जर हो गयी है. कई स्थान पर बड़े-बड़े जानलेवा गढ्डे बन गये हैं. कोल डस्ट व हाइवा के चक्के में लगी मिट्टी के कारण कई स्थान पर सड़क काफी चिकनी हो गयी है. जिससे आये दिन बाइक सवार फिसल कर गिर रहे हैं. दो पहिया और पैदल चलनेवालों को काफी परेशानी होती है. चार पहिया वाहनों के लिए भी इस रास्ते पर सफर करना परेशानी भरा है. दुर्घटना आम हो गयी है. स्पष्ट कहा कि कंपनी नियमों को ताक पर रखकर कोयले की ढुलाई करा रही है, अगर जल्द ही उक्त सड़क की मरम्मत व सड़क में चिपके मिट्टी को कंपनी साफ कराती है तथा समिति की मांग नहीं माने जाने पर सभी प्रभावित ग्रामीण ट्रांसपोर्टिंग को बाधित करेंगे. इसे लेकर बड़ा आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने वरीय अधिकारियों से भी इस दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel