बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलसू गांव के बिरहोर टोला में बुधवार की रात करैत सांप के डंसने से एक 12 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी. मृतका की पहचान वैशाली कुमारी पिता अशोक राम के रूप में की गयी है. मृतका उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलसू में आठवीं कक्षा की छात्रा थी. परिजनों ने बताया कि रात को भोजन के बाद पूरा परिवार अपने कच्चे घर में सो रहा था. देर रात वैशाली अचानक चीखते हुए उठी. बताया कि उसे किसी चीज ने काट लिया है. इसके बाद पिता अशोक राम ने देखा कि वहां एक करैत सांप इधर-उधर भाग रहा था. परिजन तत्काल बच्ची को लेकर बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका उपचार शुरू किया, पर इसी दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. वैशाली अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी. इस घटना से गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने के साथ-साथ आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है. ज्ञात हो कि दो दिन में बारियातू में सर्पदंश से दो बच्चों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को डाढ़ा गांव के कटई टोला में भी एक 15 वर्षीय छात्र की मौत सर्पदंश से हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है