21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्लिटर त्रिवेणी की साक्षी बनी चंदवा की टॉपर

सीबीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा में ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. विद्यालय से कुल 35 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था.

चंदवा. सीबीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा में ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. विद्यालय से कुल 35 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. सभी उत्तीर्ण रहे. साक्षी कुमारी 96 प्रतिशत अंक के साथ प्रखंड टॉपर रही. वहीं ग्रीनफील्ड एकेडमी के कृष कुमार 95.4 प्रतिशत अंक के साथ प्रखंड के द्वितीय टॉपर रहे. साक्षी सीए की पढ़ाई करना चाहती है. उसने सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, शिक्षकों एवं माता पिता के प्रयास को दिया. विद्यालय में दूसरा स्थान लक्ष्य सुलभ 94.4 प्रतिशत, तृतीय साक्षी अग्रवाल (93 प्रतिशत), चौथा दीपक जोइस (92.4 प्रतिशत), शौर्य कुमार (91.8 प्रतिशत) के साथ सफल रहे. विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, डायरेक्टर कादंबरी सिंह, प्रिंसिपल हमांशु सिंह, शिक्षक शशिकांत मिश्रा, रौशन पाठक, संजय प्रजापति, सुमंत कुमार, संतोष कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों की अच्छी मेहनत व शिक्षकों के संगठित प्रयास से यह मुकाम हासिल हुआ है. ग्रीनफील्ड एकेडमी के कृष कुमार के पिता मृत्युंजय सिंह एवं माता सुमन सिंह ने पुत्र के इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है. वही रिया कुमारी ने 92.4 प्रतिशत अंक हासिल कर ग्रीन फील्ड अकादमी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर खुशी यादव ने 91.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है. इसके अलावे फिजा जायरा ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर चौथे स्थान पर सफलता हासिल की है. वही पांचवे स्थान पर पीयूष राज ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल करने में सफलता पाई है. विद्यालय के प्रिंसीपल अन्नाकुटी ने बताया कि विद्यालय से कुल 106 विद्यार्थि परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 72 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किया है. वही विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. विद्यालय के निदेशक अरविंद सिंह व आनंदी सोरेंग ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel