फोटो : 4 चांद 7 : ग्राम सभा में मौजूद लोग. प्रतिनिधि, चंदवा प्रखंड क्षेत्र में प्रस्तावित बनहरदी कोल परियोजना को लेकर कंपनी प्रबंधन और प्रभावित रैयतों के बीच जारी गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में तीन मुहान स्थित निमिया टोला में एक महत्वपूर्ण ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान इंद्रदेव उरांव ने की. ग्राम सभा का आयोजन लातेहार अपर समाहर्ता के पत्रांक 1666 (दिनांक 8 दिसंबर 2023) और अंचलाधिकारी चंदवा के पत्रांक 627 (दिनांक 24 जून 2025) के आलोक में किया गया था. इसका उद्देश्य बनहरदी कोल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली वन भूमि, जीएम भूमि और जंगल झाड़ी के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करना था. ग्राम सभा का निर्णय ग्राम सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बनहरदी के पत्रांक-06 (16 मार्च 2025) में लिए गए पूर्व निर्णय को बरकरार रखा जायेगा। इसके तहत वन अधिकार अधिनियम 2006 (एफआरए) अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वनवासी अधिनियम का पूर्ण पालन किया जायेगा और कोल परियोजना के लिए किसी भी प्रकार का एनओसी नहीं दिया जायेगा. ग्रामवासियों ने यह भी स्पष्ट किया कि बार-बार ग्राम सभा बुलाकर दबाव बनाने की कोशिशें अस्वीकार्य हैं. इस निर्णय की प्रति अंचल कार्यालय को भेज दी गयी है. ग्राम सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे. राजस्व कर्मचारी जनेश्वर राम ने बताया कि ग्रामीणों ने एफआरए के तहत अपनी आपत्ति दर्ज करायी है और इस संबंध में पत्र अंचल कार्यालय को सौंपा गया है, जिसे वरीय अधिकारियों तक भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है