महुआडांड़. प्रखंड में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. संध्या में हिंदू युवा वाहिनी की ओर से महावीर मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया. आरती में सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए. महाआरती संपन्न होने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. हिंदू युवा वाहिनी के मुकेश जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया. पंडित मुरारी पाठक ने मंत्र एवं आरती का पाठ कराया गया. मौके पर राहुल राज, बिट्टू राय, सौरभ, सोनू कुमार, प्रभात जायसवाल, नीतीश साहू, अंकित जायसवाल, मोहित कुमार व दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है