चंदवा. श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार को शिवालयों व हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. अलौदिया ग्राम स्थित महाबीर मंदिर, सरोज नगर स्थित श्रीराम दरबार मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, श्री शनिदेव हनुमान मंदिर, कामता गांव स्थित हनुमान मंदिर, कंचन नगरी स्थित ब्रह्म स्थान समेत अन्य शिवालयों में भी सुबह विशेष पूजा-अर्चना की गयी. सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. पूर्णिमा को लेकर लोगों ने सत्यनारायण कथा भी सुनी. वहीं महाप्रसाद का वितरण किया गया. देर शाम मंदिरों में भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किये गये. अलौदिया में भंडारा का आयोजन हुआ. भक्तों के बीच महाभोग का वितरण किया गया. पुरोहितों ने श्री हनुमान की जन्म कथा सुनायी. देर शाम तक पूजा व भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है