बालूमाथ़ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के सभागार में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर सभी स्वास्थ्य सहियाओं के लिए एक दिनी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. बतौर प्रशिक्षक एमटीएस पंकज कुमार पांडेय तथा प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मृत्युंजय कुमार मौजूद थे. उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में तीन प्रकार की दवाइयां लोगों को खिलानी है. बताया गया कि यह कार्यक्रम 10 अगस्त से आयोजित होगा. उस दिन सभी बूथ स्तर पर दवा खिलायी जायेगी. इसके बाद अगले दिन से सभी सहिया अपने-अपने पोषक क्षेत्र के सभी घर में डोर टू डोर जाकर लोगों को यह दवा खिलायेंगी. यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा. प्रशिक्षण के दौरान फाइलेरिया को लेकर अहम जानकारी दी गयी. बताया गया कि यह मच्छरों के काटने से होता है. इसे हाथी पांव भी कहते हैं. बताया कि किसी गर्भवती महिला व गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को यह दवा नहीं देनी है. मौके पर अमरेंद्र कुमार, एमपीडब्ल्यू अरुण कुमार, अशोक कुमार, सहिया रीता देवी, शांति देवी, शकुंतला देवी, गीता देवी, कौशल्या देवी, संपत्ति देवी, बबीता देवी, असगीरा खातून, सबीना खातून, सहाना खातून समेत अन्य लोग मौजूद थे. अबुआ आवास योजना में अनियमितता की शिकायत की बरवाडीह. प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार ने लातेहार डीडीसी से पत्राचार कर अबुआ आवास योजना में अनियमितता की शिकायत की है. पत्र में कहा गया है कि अबुआ आवास योजना का लाभ प्रखंड में कई अयोग्य और अपात्र लाभुक उठा रहे हैं जिसकी जांच होनी चाहिए. पंचायत की योग्य लाभुक अनीता सोनी, रंजू देवी व भानु प्रिया समेत अन्य लाभुकों को इस योजना का लाभ नहीं दिया गया है. उन्होंने डीडीसी ने इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है