चंदवा.पीवीयूएनएल की बनहरदी कोयला खनन परियोजना की पहल पर सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत सासंग गांव में शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बनहरदी कोल परियोजना के महाप्रबंधक के चंद्रशेखर ने फीता काटकर किया. चिकित्सा शिविर में सासंग के अलावा आन, चेतर व आसपास के कई गांवों के लोग जुटे थे. इस दौरान करीब 260 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. चिकित्सकों ने नि:शुल्क दवा का वितरण किया. वहीं पैथोलॉजी जांच भी करायी गयी. महाप्रबंधक श्री चंद्रशेखर ने कहा कि कंपनी की ओर से सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया है. कंपनी सभी विस्थापित व प्रभावित गांव में विकास कार्यक्रम चला रही है. ग्रामीणों ने जन कल्याणकारी कार्यक्रम की सराहना की. कार्यक्रम में बनहरदी कोल परियोजना के एम चंद्रशेखर, अपर महाप्रबंधक (खनन) आरबी सिंह, विनेश कुमार, मनीष देवदत एक्का, अबीरलाल नाथ, शुभंकर मंडल समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है