28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वस्थ लातेहार, समृद्ध लातेहार मेरा सपना है : सांसद

स्वस्थ लातेहार, समृद्ध लातेहार मेरा सपना है : सांसद

लातेहार ़ जिला मुख्यालय के धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि किसी रोगी को निरोगी बनाना बहुत ही पुनित कार्य है. उन्होंने कहा कि डाॅक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को अपनी प्राथमिकताओं में रखा है. स्वस्थ लातेहार, समृद्ध लातेहार उनका सपना है. उन्होंने कहा कि जब तक मनुष्य स्वस्थ्य नहीं होगा तब तक समाज और राष्ट्र का विकास नहीं होगा. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना एक ईश्वरीय कार्य है. उन्होंने कहा कि वे एक राजनीतिक कार्यकता हैं. राजनीति में लगे रहते हैं, लेकिन एक चिकित्सक सिर्फ अपने धुन का पक्का होता है. वह सिर्फ अपने रोगी के बारे में सोचता है, वह कैसे ठीक होगा इसकी चिंता उसे रहती है. सांसद ने बाहर से आये चिकित्सकों के प्रति भी आभार प्रकट किया और उन्हें साधुवाद दिया. उन्होंने इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील लोगों से की. मौके पर सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिंह ने भी इस शिविर की प्रशंसा की. उन्होंने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस शिविर से वैसे लोगों काे काफी लाभ मिलेगा, जो बाहर जा कर रोगों का इलाज नहीं करा सकते हैं. इसके पूर्व सभी अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया. मौके पर जय सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, वंशी यादव, जिला मीडिया प्रभारी सह अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंद प्रसाद, अनिल सिंह, मोती प्रसाद सोनी, विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, आनंंद सिंह, प्रमोद प्रसाद, मिनल सुखला, गौरव दास, पवन कुमार, साेनू सिंह व रीना देवी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel