बालूमाथ़ प्रखंड अंतर्गत भगीया पंचायत के बड़काबर टोला में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने आठ ग्रामीणों के घर को ध्वस्त कर दिया. घर में रखा चावल, गेहूं, मकई समेत अन्य अनाज चट कर गये. ग्रामीणों ने बताया कि अचानक रात में हाथियों का झुंड टोले में आ धमका. यहां मुरली यादव, सुखी भुईयां, बिरेंद्र यादव, चेतलाल यादव, सुरेश यादव, महेंद्र यादव, रामू यादव व ईश्वर यादव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. किसी प्रकार उक्त घर के लोग जान बचाकर भाग पाये. इस घटना से पीड़ितों को बड़ी क्षति हुई है. घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची है. ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों के झुंड को दूर भगाने का प्रयास जारी था. पीड़ित परिवार ने कहा कि बारिश के दिनों में घर क्षतिग्रस्त होने से परेशानी काफी बढ़ गयी है. खाद्यान्न भी हाथी खा गये. सिर छिपाने के लिए जगह भी नहीं है. घटना की जानकारी के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मंडल अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने वन विभाग तथा सरकार से जल्द से जल्द पीड़ित परिवार के लिए पक्का मकान व खाद्य पदार्थ मुहैया कराने की मांग की है. मौेके पर गजेंद्र कुमार, हिमांशु कुमार, प्रवेश सोनी, सूरज शाह, मुखिया पति मंटूलाल मुंडा, नरेश यादव, अशोक यादव, बिरन यादव, रामू यादव, राजू भुईयां, फूलमती देवी, जामनी देवी, खेमलाल यादव, चेतलाल यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है