बालूमाथ. बालूमाथ-जर्री मोड़ के समीप एक जानवर को बचाने के चक्कर में हाइवा (जेएच02बीपी-0427) ने पूर्व से खड़े वाहन को टक्कर मार दिया. घटना में हाइवा उप चालक सुरेंद्र यादव (ग्राम भगिया) व चालक मोहरनाथ महतो (ग्राम बुंडू, केरेडारी) घायल हो गया. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने उप चालक सुरेंद्र यादव की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. वहीं मोहरनाथ महतो को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. बताया जाता है कि उक्त हाइवा कोयला लेकर मगध कोलवरी से साइडिंग जा रहा था. इसी दौरान घटना घटी. पुलिस ने हाइवा को अपने कब्जे में कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है