21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

महुआडांड़. थाना क्षेत्र के सोहर पंचायत के कटहल टोली में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया व थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि टिबरा कोरवा के लिखित आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 33/25 दर्ज किया गया था. हत्या के बाद आरोपी सुमन कोरवा फरार हो गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुमन कोरवा को कटहल टोली से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी तिरियों देवी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है. बीपीओ ने जान से मारने की धमकी को लेकर दिया आवेदन बरवाडीह. प्रखंड के प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (सीआरपी) जितेंद्र सिन्हा ने सरकारी स्कूलों में आपूर्तिकर्ता राम अवतार चौधरी के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. श्री सिन्हा ने थाना प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगायी है. थाना में दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि आपूर्तिकर्ता राम अवतार चौधरी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में सामान की आपूर्ति के लिए शिक्षकों को कमीशन का लालच देकर उन पर दबाव बनाया जाता है. जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों को दी गयी है. इसके बाद आपूर्तिकर्ता ने उन्हे शनिवार की शाम मुख्य बाजार में धमकी दी और अंजाम भुगतने की बात कही है. थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel