23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरओबी और फुटओवर ब्रिज का निर्माण जल्द शुरू नहीं हुआ तो किसान जल समाधि लेंगे

प्रखंड के कामता पंचायत अंतर्गत चटुआग डैम में रविवार की सुबह

चंदवा़ प्रखंड के कामता पंचायत अंतर्गत चटुआग डैम में रविवार की सुबह पंसस अयूब खान के नेतृत्व में किसानों ने अनिश्चितकालीन जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की. एनएच-99 पर चंदवा थाना अंतर्गत टोरी रेलवे क्राॅसिंग पर आरओबी निर्माण, टोरी रेलवे जंक्शन परिसर में बंद पड़े फुट ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू कराने समेत अन्य समस्याओं को लेकर उक्त आंदोलन शुरू किया गया है. इस दौरान किसान सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर भी लिये थे. पहले दिन चटुआग डैम के पानी में करीब दो घंटे खड़े होकर किसानों ने आंदोलन की शुरुआत की. इसमें काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी. नेतृत्व कर रहे पंसस श्री खान ने कहा कि आरओबी व फुटओवर ब्रिज का कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो किसान जल समाधि लेंगे. केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चार वर्ष पूर्व आरओबी का शिलान्यास किया था. बावजूद कार्य शुरू नहीं हुआ. क्राॅसिंग के जाम में प्रतिदिन सैकड़ों लोग परेशान हो रहे हैं. बंद क्राॅसिंग के कारण लोगों की जान जा रही है, पर इसे देखने वाला कोई नहीं है. मुखिया नरेश भगत, रविशंकर गंझू, सनिका मुंडा, गुजर भोग्ता, माइकल हंस समेत अन्य ने कहा कि टोरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप अंडरपास निर्माण, टोरी से बालूमाथ तक पैसेंजर ट्रेन चलाने, टोरी के पूर्वी व टोरी-महुआमिलान स्टेशन के बीच भंडारगड़ा-परसाही पथ पर अंडरपास निर्माण कराने समेत अन्य मांग शामिल है. यह सत्याग्रह अनिश्चितकालिन जारी रहेगा. मौके पर त्रिभुवन गंझू, जसीमुद्दीन खान, राहुल गंझू, सहजीवन भोग्ता, दिलवा गंझू, महेंद्र गंझू, गोपाल गंझू, रंथु गंझू, राजू साव, दसवां परहिया, दिपेश टोपनो, बंधु होरो, मानती देवी, फुलकुमारी देवी, ममता देवी, सोमरी देवी, लालो देवी, रानो देवी, मीना देवी, मंजू देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel