बेतला. बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. बरवाडीह अंचल क्षेत्र के पूरे इलाके में सरकारी जमीन को चिन्हित किया जा रहा है. वैसी सरकारी भूमि, जहां पूर्व में बोर्ड नहीं लगाया गया है, वहां आम सूचना देने के लिए बोर्ड लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि ऐसी सूचना मिलती है कि कुछ लोगों की ओर से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का प्रयास किया गया है, तो उसे अविलंब खाली कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है