22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन नहीं रहेगा तो हम नहीं रहेंगे : विधायक

वन नहीं रहेगा तो हम नहीं रहेंगे : विधायक

मनिका. वन क्षेत्र स्थित दोमुहान नदी के पास वन प्रमंडल एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में सोमवार को 76वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि हम सभी लोगों को पेड़ लगाने की आवश्यकता है. यदि वन नहीं रहेगा तो हम नहीं रहेंगे इसीलिए जंगल को बचाना सभी की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधों और जंगलों का संरक्षण जरूरी है. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि वन से ही मनुष्य जीवन है. इसलिए हम सभी की सामूहिक जिम्मेवारी वन और जंगल बचाने की है. इसके पूर्व विधायक का स्वागत किया गया. मौके पर प्रमुख प्रतिमा देवी, जिप सदस्य बलवंत सिंह, रेंजर ठाकुर पासवान, विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव, सुरेंद्र पासवान, विश्वनाथ पासवान, सुरेंद्र भारती, विश्वनाथ राय, कामेश्वर यादव, मिथेलेश पासवान, तस्लीम अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे. पलाश बहुभाषी शिक्षा कार्यक्रम में शिक्षकों काे मिला प्रशिक्षण

लातेहार. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सभागार में पलाश बहुभाषी शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य जनजातीय भाषा कुड़ुख के माध्यम से बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं गणना कौशल में दक्ष बनाना और प्रथम भाषा से दूसरी भाषा को सीखने में मदद करना है. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों ने बताया कि यह पहल नई शिक्षा नीति की अनुशंसा पर आधारित है. जिसके तहत प्राथमिक कक्षाओं में मातृभाषा के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे जनजातीय बच्चों में सीखने की प्रक्रिया अधिक सरल एवं प्रभावी होगी. राज्य सरकार द्वारा इसके लिए जनजातीय भाषाओं में शैक्षणिक सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी है. अब तक इस कार्यक्रम के तहत जिले के 50 विद्यालयों के 66 शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel