प्रतिनिधि, हेरहंज
स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को विधायक प्रकाश राम की पहल पर जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे. विधायक श्री राम कहा कि हमारी सोच है कि लातेहार विस के सभी प्रखंड में छोटी-छोटी समस्या को लेकर जनता प्रखंड-अंचल का चक्कर नहीं लगायें. उक्त जनता दरबार में सभी विभाग के कर्मियों के साथ बैठकर ग्रामीणों की समस्या ऑन द स्पॉट निबटाना ही इसका लक्ष्य है. प्रखंड सह अंचल कर्मियों से ग्रामीणों को बेवजह परेशान नहीं करने की बात कही. स्पष्ट कहा कि यहां यह पहला जनता दरबार है. अगली बार शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. ऐसे कर्मी व अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. जनता दरबार में कुल पांच आवेदन आये. केडू गांव के हेरंगलोइयां आहर का मामला सामने आया. इस मामले में बीडीओ सह सीओ अमित कुमार को मामले को जांच कर निबटाने का निर्देश दिया. इसके अलावा नल-जल योजना द्वारा लगाये गये सभी प्वाइंट को ठीक करने की बात कही. इनातू व श्रीराम जानकी मंदिर परिसर के समीप नल जल योजना के तहत अधूरे काम को पूरा करने का निर्देश दिया. पेयजल व स्वच्छता विभाग के प्रधान लिपिक धर्मराज पाठक ने कहा कि उक्त दोनाें स्थान पर दो दिन के भीतर इसे दुरुस्त कर लिया जायेगा. मौके पर जिला परिषद सदस्य चंचला देवी, प्रमुख पार्वती देवी, उपप्रमुख विजय उरांव, रंजीत जायसवाल, उपेंद्र यादव, नूर मोहम्मद, मो जनाब अंसारी, टुनू राम, शिवनाथ रजक, विजय गुप्ता, मनीष जायसवाल, कन्हाई प्रसाद, अशोक गुप्ता, अनिल उरांव, मंगल उरांव, विश्वनाथ उरांव, गेनदिया देवी, अंचल निरीक्षक शोएब अख्तर, अंचल उप निरीक्षक मो अलीमुद्दीन अंसारी, प्रखंड प्रधान सहायक महेश मोची, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, ऑपरेटर समेत अन्य कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है