चंदवा. धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्रा बुधवार को विशेष सैलून यान से टोरी रेलवे जंक्शन पहुंचे. स्थानीय अधिकारियों के साथ जंक्शन परिसर का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने रनिंग रूम, निर्माण कार्य, टोरी जंक्शन में यात्री सुविधाओं की जानकारी ली व सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. फुट ओवर ब्रिज निर्माण का लिया जायजा
निरीक्षण के क्रम मे डीआरएम जंक्शन के पश्चिमी छोर पर पिछले एक वर्ष से अधिक समय से अधर में लटके फुट ओवर ब्रिज का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने एसएस रंजीत कुमार एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों से निर्माण में हो रही देरी से संबंधित जानकारी ली. कहा कि जल्द ही पूरे मामले की जानकारी लेकर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा.
यातायात नियमों की दी गयी जानकारी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डीआरएम के आने के दौरान नाट्य मंडली टीम ने नाटक के माध्यम से यात्रियों को यातायात नियमों का अनुपालन करने को लेकर जागरूक किया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फाटक बंद होने के बाद रेलवे लाइन ना क्रॉस करने, ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा नहीं करने, रेलवे ट्रैक की चाभी को नहीं खोलने, एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करने के लिए यात्रियों को प्रेरित किया गया. मौके पर सीनियर डीओएम अजय तिवारी, आरपीएफ कमांडेंट के मीणा, स्टेशन अधीक्षक रंजीत कुमार, टी संजय कुमार समेत रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है