22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत का इतिहास गौरव शाली रहा है : शाही

जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर में झारखंड स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन का बुधवार को तीसरा दिन रहा.

लातेहार. जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर में झारखंड स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन का बुधवार को तीसरा दिन रहा. प्रशिक्षण में भाग ले रही युवतियों को कई जानकारी दी गयी. मौके पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही ने कहा कि भारत का इतिहास गौरवशाली रहा है, लेकिन कुछ षड्यंत्रकारियों के कारण लोग इतिहास को नहीं जान पाये हैं. उन्होंने कहा कि कार्ल मार्क्स ने न्यूयॉर्क की एक पत्रिका में भारत के इतिहास का वर्णन किया है, जिसमें कहा गया है कि संसार में जितनी भी जातियां हैं, सबने भारत पर आक्रमण किया और सभी को पराजय मिली. भारत की आजादी के बाद भारतवर्ष के लोगो में वीर भावना पैदा कर भारत का इतिहास कम्युनिस्टों को मिला. उन्होंने कहा कि जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है. उन्होंने यह भी कहा कि बख्तियार खिलजी ने नालंदा विश्वविद्यालय को जलाकर राख किया और विक्रमशिला को नष्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि 1206 का वर्ष भारतीय प्रतिशोध का वर्ष है. उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास संघर्ष का इतिहास रहा है, जिसे आज पढ़ाया नहीं जाता है. ज्ञात हो कि यह प्रशिक्षण वर्ग गत दो जून से प्रारंभ हुआ है, जो आठ जून तक चलेगा. मौके पर रामदास अग्रवाल, संजय तिवारी, श्याम अग्रवाल, कंचन कुमारी, कुमारी जया व कुमारी सुधा समेत कई युवतियां उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel