चंदवा़ कामता पंचायत के चटुआग गांव से चिरोखाड़ जाने वाले पथ पर लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे चटुआग बांध मरम्मत कार्य का निरीक्षण पंचायत समिति सदस्य अयुब खान और मुखिया नरेश भगत ने रविवार को किया. निरीक्षण के बाद लोगों ने कहा कि पहली बरसात में ही बांध मरम्मत कार्य की अनियमितता की पोल खुल गयी. फाटक लगाने के बाद भी फाटक से पानी निकल रहा है. कई स्थान पर प्लास्टर उखड़ गया है. अयुब खान ने कहा कि खानापूर्ति के लिए सिर्फ एक फीट गहरायी की गयी है. बांध में एक भी पत्थर नहीं दिया गया है. नहर की मरम्मत का कार्य भी प्राक्कलन से कम ही किया गया है. बांध का बाहरी हिस्सा टूट जाने के कारण बांध के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. नहर की सफाई और मरम्मत अधूरी पड़ी है, फाटक भी जैसे-तैसे लगाया गया है. नरेश भगत ने कहा कि किसानों के लिए यह बांध वरदान साबित होगा, इस बांध नहर के माध्यम से सैंकड़ों किसानों के खेतों में सिंचाई होगी और धान-गेहूं की खेती कर किसान खुशहाल होंगे. विभाग की लापरवाही, अनियमितता और उदासीनता के कारण किसानों का सपना टूट रहा है. मुखिया-पंसस ने किसान हित में इस बांध की मरम्मत का कार्य, मापी पुस्तिका व निकासी की जांच करने तथा अधूरे काम को पूर्ण कराने की मांग उपायुक्त से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है