21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हॉस्टल में जल जमाव का निरीक्षण, छात्राओं को किया गया शिफ्ट

मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना की पहल पर प्रखंड मुख्यालय स्थित स्व. रामेश्वर प्रसाद गुप्ता अतिथिशाला में चलाये जा रहे कौशल विकास केंद्र के हॉस्टल की नारकीय स्थिति को लेकर प्रभात खबर ने शुक्रवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी.

प्रतिनिधि, चंदवा

मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना की पहल पर प्रखंड मुख्यालय स्थित स्व. रामेश्वर प्रसाद गुप्ता अतिथिशाला में चलाये जा रहे कौशल विकास केंद्र के हॉस्टल की नारकीय स्थिति को लेकर प्रभात खबर ने शुक्रवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. खबर छपने के बाद शुक्रवार की सुबह चंदवा बीडीओ चंदन कुमार ने मामले में संज्ञान लिया है. बीडीओ श्री प्रसाद शुक्रवार की सुबह उक्त हॉस्टल परिसर पहुंचे. पूरे परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि पूरा हॉस्टल परिसर पानी में डूबा है. जहां छात्राएं सोती है, उन कमरों में भी करीब एक फीट तक पानी भरा है. निरीक्षण के दौरान यहां कोई भी छात्राएं नहीं दिखी. यहां की नारकीय स्थिति देखकर तत्काल बीडीओ ने संचालक मिथिलेश सिंह से दूरभाष पर संपर्क किया. इसके बाद वे यहां पहुंचे. यहां की व्यवस्था देखकर तत्काल सभी छात्राओं को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया. संचालक श्री सिंह ने बताया कि वह खुद हॉस्टल में जल जमाव से परेशान थे. सभी छात्राओं को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है. ज्ञात हो कि एसीएमइ एजुकेशन सॉल्यूशन प्रा लि की पहल पर कौशल विकास केंद्र के तहत हॉस्टल चलाया जा रहा है. इसमें सिलाई-कटाई व जीडीए (नर्सिंग) की करीब 54 छात्राएं रहती है. पिछले करीब एक महीने से लगातार बारिश के बाद पूरा हॉस्टल परिसर जलजमाव से भरा है. यहीं छात्राएं रह रही थी. यहां से बीडीओ श्री प्रसाद नये परिसर पहुंचे. यहां का भी दौरा किया. छात्राओं से भी जानकारी प्राप्त की. बीडीओ ने कहा कि सभी छात्राओं को नये स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel