23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति समिति की बैठक में ताजिया की ऊंचाई पर दिया गया निर्देश

शांति समिति की बैठक में ताजिया की ऊंचाई पर दिया गया निर्देश

हेरहंज/चंदवा़ मुहर्रम को लेकर बुधवार को हेरहंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ अमित कुमार व थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने संयुक्त रूप से की. बैठक में बीडीओ ने न्यायालय के निर्देश पर सभी इमामबाड़ों से ताजिया की ऊंचाई नियंत्रित रखने की बात कही, ताकि जुलूस में किसी प्रकार की असुविधा ना हो. उन्होंने जुलूस के दौरान समय पर पाबंद रहने की बात कही. हर वर्ष की तरह शांतिपूर्ण माहौल में आपसी सहयोग के साथ मुहर्रम जुलूस संपन्न कराने, किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाएं व परंपरा आहत ना हो, इसका ध्यान रखने को कहा. थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया पर सजग रहने, व अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही. कहा कि डीजे के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा. उसकी जगह परंपरागत बैंड-बाजे का उपयोग करने को निर्देशित किया. बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार अब बिजली की कटौती नहीं होगी, इसलिए सभी लोग सजग रहें. मौके पर मो याकिन अंसारी, जयप्रकाश शर्मा, जिला परिषद सदस्य चंचला देवी, शिव सिंह, कलीम अंसारी, शिवनाथ रजक, एनुल अंसारी, मो जनाब अंसारी, सलमान अंसारी, शिवकुमार टैचुन, अब्दुल अंसारी, मिस्टर अंसारी, बालदेव उरांव, उमेश ठाकुर, तौहीद अंसारी, नेजाम अंसारी, प्यारूल अंसारी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इधर, चंदवा में मुहर्रम की तैयारी जोरों पर है. सभी इमामबाड़ों में ताजिया निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है. गुरुवार को सप्तमी के मौके पर चंदवा के शुक्रबाजार, कामता, कुजरी, बेहलाही, तिलैयाटांड़, बोदा, हुचलू समेत अन्य कर्बला में चादरपोशी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel